मुहम्मदपुर/आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम के नेतृत्व में सोमवार को भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार थाना के प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह सुबह क्षेत्रों में भृमण कर रहे थे कि जैसे ही मुहम्मदपुर तिराहे पर पहुंचे तो वहां पर पहले से मौजूद एसआई अखिलेश पांडे व निहार नंदन वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच स्वाट टीम प्रभारी विश्वजीत सिंह भी आ गए उन्होंने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली है कि जौनपुर तरफ से संदिग्ध स्विफ्ट कार आ रही है। पुलिस बाजार में पहुंची और तिराहे पर बैरिकेटिंग कर दिया। इसी दौरान कार आई और पुलिस ने उसे रोकना चाहा तों भागने का प्रयास होने लगा लेकिन टीम ने उसे पीछा कर गाडी को पकड़ लिया। तलाशी में गाडी में से 15 पेटी शराब के साथ मनीष राय पुत्र अशोक राय गांव रामचंदर पुर थाना देवगांव, अभिषेक राय उर्फ़ शिबू राय पुत्र अरविंद राय ग्राम उदीयावा थाना बरदह को गिरफ्तार किया। इनके पास से 315 बोर तमंचा वह जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। जब पुलिस टीम ने अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ किया तो यह लोग टूट गए और अभिषेक राय उर्फ शिबू राय ने बताया कि उदीयावा में मेरा पोल्ट्री फार्म है जहां पर भारी मात्रा में शराब रखी गई है जहां पर हमारा तीसरा साथी विपिन पटेल पुत्र राम दरस ग्राम रामपुर द्वारा थाना रौनापार मौजूद है जो हमें शराब देता है और हम लोग सप्लाई करते हैं। पुलिस और स्वाट टीम जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख कर विपिन पटेल भाग खड़ा हुआ। तलाशी के दौरान पोल्ट्री फार्म के बगल से पुलिस ने और 395 पेटी शराब जप्त कर लिया । पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment