.

माध्यमिक शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग,डीम को सौपा ज्ञापन

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ रामजन्म सिंह गुट का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से सोमवार को मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मा.उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश 9 जनवरी की प्रति उपलब्ध कराते हुए जिलाधिकारी से शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी पर न लगाने की मांग की। जिलाध्यक्ष इरफान अहमद तथा जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शिक्षा पाने के संवैधानिक अधिकार का समादर करते हुए माध्यमिक शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाय जिससे हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना न हो। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि आदेश का सम्मान करते हुए अध्यापकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का प्रयास किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में वीरेंद्र सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, अबरार अहमद, एमसी ब्राडवे, अतुल कुमार सिंह, श्रवण यादव, राहुल सिंह, नरेंद्र, जीत बहादुर, दिनेश यादव, अशोक सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, सोनू सिंह, राम भरोस सिंह आदि शामिल हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment