आजमगढ़। मनचोभा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों ने आपस में मारपीट कर ली। एक ने दूसरे की आंख में मार दिया जिससे उसके आंख में गंभीर चोट आयी। परिजनों उसे चिकित्सक के यहां ले गये जहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया और बताया कि आंख में रोशनी आने की उम्मीद नहीं है। पीड़ित परिजन सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मामले की उचित जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी कलिन्दर पुत्र घरभरन कन्नौजिया गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहा है। उसने बताया कि उसका पुत्र विशाल अपने मौसी के घर ककरहटा में रहता है और मनचोभा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहा है। वहां प्रधानाचार्य और अध्यापकों की मौजूदगी में विशाल से किसी बच्चे से झगड़ा हो गया। उक्त बच्चे ने उसकी आंख पर वार कर दिया जिससे उसके आंख में गंभीर चोट आयी है। चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया और बताया कि भविष्य में बच्चे की आंख की रोशनी आने की उम्मीद नहीं है। आरोप लगया गया है कि मामले में प्रथम दृष्टया विद्यालय प्रशासन की लापरवाही प्रतीत होती है। पीड़ित परिजनों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।
Blogger Comment
Facebook Comment