आजमगढ़ : निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने की मान्यता देने एवं चुनाव निशान ’साइकिल’ प्रदान करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। कलेक्ट्री कचहरी स्थित स0पा0 कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया और आयोग के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर किया। सपाजनों अति उत्साह के बीच एक नजारा और भी देखने को मिला कार्यालय में जहाँ दीवारों पर नेता जी के साथ ही मुख्यमंत्री और सांसद डिंपल यादव की बड़ी तस्वीर लगी थी वहीँ शिवपाल यादव की तस्वीर उतार कर एक तरफ पीछे रख दी गयी थी। मीडिया के पूछने पर सपा जिलाध्यक्ष ने टालते हुए कहा की आप लोग जहाँ चाहें किसी की तस्वीर कहीं भी दिखा दें। जहाँ जगह मिलेगी वहीँ रखा जायेगा। स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले से प्रदेश के करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति हुई है। श्री यादव ने निर्वाचन आयोग के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि प्रदेश की सत्ता पर फिर समाजवादी पार्टी काबिज होगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नये युग की तरफ अग्रसर होगा और पार्टी ’संरक्षक’ मुलायम सिंह यादव के आशिर्वाद से उत्तम प्रदेश बनेगा। उ0प्र0खाद्य एवं रसद आयोग के चेयरमैन पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव ने कहा कि नेता जी ने प्रदेश में किसानों , नौजवानों , पिछड़ों , दलितों के विकास का जो सपना देखा था ,उनके आशिर्वाद से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उसे पूरा किया है। श्री यादव ने कहा दल संरक्षक मुलायम सिंह यादव के दिशा निर्देशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में फिर समाजवादी सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि प्राण-प्रण से पार्टी को विजयी बनाने के लिए लग जांय। इस अवसर पर जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी एस0के0सत्येन ,राजाराम सोनकर ,वेदप्रकाश यादव ,हकीम बेग ,राशिद खान ,शकील अहमद प्रमुख ,सुरेन्द्र यादव ,नाटे यादव ,सुधीर राय ,वीरेन्द्र यादव ,देवनाथ साहू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment