आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा शहर में आयोजित विशाल मानव पोस्टर श्रृंखला का निरीक्षण किया। इस मानव पोस्टर श्रृंखला पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चें जो पोस्टर श्रृंखला बनाये हुए है ये अपने घरों में जाकर जागरूकता पैदा करेगें। तथा अपने परिवार के सदस्यों को मतदान करने के लिए जागरूक करेगें। उन्होने कहा की सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे स्वस्थ लोकतन्त्र का निर्माण हो। उन्होने कहा कि हम लोगों का संकल्प है कि वोट का प्रतिशत बढ़े। उन्होने कहा कि गांव-गांव वोट के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता पैदा की जा रही है। उन्होने कहा कि विधान सभा के चुनाव में हम लोगों का प्रयास है कि 80 प्रतिशत तक वोटिंग हो। इस अवसर पर नवागत पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने का यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर डीडीस/प्रभारी अधिकारी स्वीप ऋतु सुहास ने कहा कि विभिन्न स्कूलों से 20-25 हजार पोस्टर कलेक्ट किए गये थें, जिसमें से कुछ बच भी गये। उन्होने कहा कि इस मानव पोस्टर श्रृंखला में विभिन्न संस्थाओं के जिसमें पूर्वाच्ांल विकास आन्दोलन, नारी शक्ति संस्थान, आकांक्षा समिति, महिला मण्डल, रोटरी क्ल्ब, भारत विकास परिषद, हुनर, जिला बैडमिन्टन क्लब तथा लेखपाल संघ के सहयोग से यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छे ढंग से सम्पन्न हुआ। इस श्रृंखला में विभिन्न स्कूलों जिसमें डेन्टल कालेज, मिशन नर्सिगं, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर/मुबारकपुर, प्रटीभा निकेतन तथा रत्ना पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विशाल मानव पोस्टर श्रृंखला बनायी गयी थी। उन्होने कहा कि इस श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य यूवा मतदाताओं को जागरूक करना है। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्रवीण सिंह, मनीष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, शरद सिंह, रासिद अनवार, संजय श्रीवास्तव, अजेन्द्र राय, सुनील विश्वकर्मा, डा.अजीत, प्रिया सिंह, डा. पूनम तिवारी, आरएसओ चन्द्रमौली पाण्डेय आदि जनपद के गणमान्य व सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित थें। सुरक्षा की दृष्टि से शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेद्वी रैली में अपनी टीम के साथ भृमण करते नजर आये।
Blogger Comment
Facebook Comment