आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवां के पास रविवार को 102 एम्बुलेंस में एक बच्चे ने जन्म लिया। जच्चा बच्चा जहां दोनो स्वस्थ हैं वहीं मामले की चर्चा जोरो पर रही। मिली जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना थाना क्षेत्र के शेरवां निवासी शिवबंद की पत्नी गुड्डी को प्रसव पीड़ा हो रही थी। आनन् फानन में परिजनो ने 102 एम्बुलेंस पर सूचना दी। मौके पर पहुची एम्बुलेंस टीम गुड्डी को लेकर स्वास्थ्य केन्द्र जा ही रही थी कि रास्ते में खरेवां के पास उसकी हालत देख एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिलाया गया । इस घटना की चर्चा सभी तरफ थी और लोग एम्बुलेंस स्टाफ टीम की प्रशंसा कर रहे थे। सफल प्रसव कराने वाली एम्बुलेंस की टीम में अवनीश श्रीवास्तव, मनोज यादव, विद्याधर, सुनीता शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment