आजमगढ़। सठियांव रेलवे क्रासिंग चीनी मिल के पास शनिवार की रात में 2 बजे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली का हुक टूटने से वह ट्रैक पर ही खड़ी हो गयी जिससे रेल का आवागमन सुबह तक पूरी तरह से बाधित रहा। हालांकि रेल विभाग और चीनी मिल प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार सठियांव चीनी मिल के पास रेलवे ट्रैक पर अतरौलिया क्रय केन्द्र से ट्रेक्टर चार सौ कुंतल गन्ना लादकर चीनी मिल में जा रहा था। जैसे ही गन्ने से लदी ट्राली रेलवे ट्रैक पर पहुंची उसका हुक टूट गया। जिससे ट्रैक पर ही गन्ना लदी ट्राली रुक गई। इसकी सूचना चीनी मिल से मिलते ही रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल कंट्रोल रुम वाराणसी को दी और इस पर रेलवे विभाग हरकत में आया और जो ट्रेन जहां थी वहीं खड़ी हो गई। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक महेन्द्र नाथ ने मिल प्रशासन से तत्काल ट्रैक खाली करने के लिए कहा, लेकिन गन्ने की मात्रा अधिक होने की वजह से सफलता नही मिली। सुबह में बड़ा क्रेन मंगाकर ट्रैक को खाली कराया गया। तब जाकर ट्रेन का आवागमन शुरू हो सका। इस दौरान कई ट्रेनें गोदान, सागरमती एक्सप्रेस, तमसा, बलिया शाहगंज एक्सप्रेस का संचालन रूका रहा। सुबह ट्रैक खाली होने पर ट्रेनों का आवागमन फिर से आरम्भ हुआ। इस प्रकार सतर्कता के चलते रेल का बड़ा हादसा होने से टल गया। इस मौके पर यातायात निरीक्षक अरुण यादव, मुख्य रेलपथ निरीक्षक सरफराज अहमद, अनिल, नन्दलाल आदि कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment