आज़मगढ़ 02 जनवरी 2017-- अधीक्षण अभियन्ता डी0के0सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पावर कारपोरेशन लि0, लखनऊ द्वारा ओ0टी0एस0 स्कीम (एक मुश्त समाधान योजना) जिसकी रजिस्ट्रेशन हेतु अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2016 तक थी को विस्तारित कर दिनांक 20 जनवरी 2017 तक कर दी गयी है। अब निजी नलकूप के उपभोक्ता 100 प्रतिशत सरचार्ज में छूट लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 20 जनवरी 2017 तक रजिस्ट्रेशन फीस रू0 2000.00 जमा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। पंजीकृत विद्युत उपभोक्ताओं के बिलो के संशोधन की अन्तिम तिथि 27 जनवरी 2017 तक है, जिसे 03 जनवरी 2017 तक जमा करना अनिवार्य है। अतः आजमगढ़ जनपद के समस्त निजी नलकूप उपभोक्ताओ से अपील की जाती है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए दिनांक 20 जनवरी 2017 तक विभाग में अवश्य रजिस्ट्रेशन करा लें। उन्होने बताया कि विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय, आजमगढ़ क्षेत्र से सम्बन्धित (तहसील लालगंज, मेंहनगर, निजामाबाद एवं आंशिक सदर) के सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि विद्युत वितरण खण्ड़-तृतीय, आजमगढ़ का कार्यक्षेत्र क्लाउड बेस्ड बिलिंग योजना अन्तर्गत होने के कारण आन लाइन कर दिया गया है। इस क्षेत्र से सम्बन्धित उपभोक्ता अपना विद्युत बिल निकट के “ जनसुविधा केन्द्र के माध्यम ” से भी जमा कर सकते है, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment