आजमगढ़ : कंधरापुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के रवनपुर गांव में बीते 28 दिसंबर की रात 35 वर्षीय संगीता की गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा करते हुए रविवार की सुबह मृतका के प्रेमी भांजे को धर दबोचा। इस मामले में पुलिस घटना के समय साथ रहे एक अन्य युवक की तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा, बाइक व दो अदद मोबाइल फोन बरामद किया है। गौरतलब है की कंधरापुर क्षेत्र के रवनपुर ग्राम निवासी संगीता पत्नी ललित कुमार की बीते 28 दिसंबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। 29 दिसंबर की सुबह संगीता का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिला। मृतका के पास से मिली मोबाइल को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने उसकी काल डिटेल खंगालना शुरू किया। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका के फोन पर अंतिम बार क्षेत्र के आखापुर निवासी युवक ने काल किया था। पुलिस इस घटना में रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे क्षेत्र मजनूपुर मोड़ के पास आखापुर निवासी राजेश कुमार पुत्र तिलक राम को असलहा व पल्सर बाइक के साथ दबोच लिया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की पकड़े गए राजेश राम की मृतका संगीता रिश्ते में मामी लगती थी। दोनों के बीच लगभग पांच वर्ष पूर्व प्रेम संबंध स्थापित हो गया। राजेश अक्सर संगीता से मिलने उसके घर जाता था। रिश्तेदार होने के नाते कोई उसपर शक नहीं करता था। 28 दिसंबर को राजेश अपने गांव के मित्र पवन राय के साथ तहबरपुर क्षेत्र में आयोजित जन्मदिन पार्टी में गया था। वहां से लौटते समय राजेश को प्रेमिका याद आई और वह दोस्त के साथ रवनपुर गांव पहुंच गया। राजेश ने फोन करके संगीता को प्राथमिक विद्यालय में बुलाया। वहां पहुंची संगीता राजेश के साथ उसके दोस्त को देख भड़क गई। दोनों के बीच तू-तू, मै-मै शुरू हो गई। इसी बीच हाथापाई के दौरान राजेश के कहने पर पवन राय ने संगीता के सिर में तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस फरार पवन राय की तलाश में जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment