.

प्रधानमंत्री की लखनऊ रैली में भाग लेने को रवाना हुए भाजपा कार्यकर्ता

आजमगढ़। भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानन्द राय व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ो  कार्यकर्ता दर्जनों चार पहिया वाहनों से लखनऊ रवाना हुए। सहजानन्द राय ने कहा कि देश की तरह उत्तर प्रदेश में भी  अब जनता परिवर्तन की मांग कर रही है। प्रदेश की जनता बाप.बेटे के इस खेल से तंग आ चुकी है। बाप बेटे की इस सरकार ने प्रदेश में भय , भरस्टाचार और भाई-भतीजावाद  को बढ़ावा दिया है।वहीँ युवा बेरोजगारी से त्रस्त है। सबकी निगाहें सिर्फ भाजपा  पर है इसी लिए नरेंद्र मोदी जी ने परिवर्तन का नारा देकर उत्तर प्रदेश में भाजपा को लाने का आह्वान किया है और उनको सुनने के लिए हम सब लखनऊ रवाना हो रहे हैं। रवाना होने वाले कार्यकर्ताओ में मंडल अध्यक्ष तहबरपुर लालमन यादव,मंडल अध्यक्ष निजामाबाद डॉ शैलेंद्र नाथ यादव, रामकवल तिवारी, अशोक सिंह, राकेश सिंह, ऋषिदेव राय, रवि राय ,मयंक श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव,शिवम यादव,अवनीश चतुवेर्दी व दर्जनों अन्य भाजपा  नेता मौजूद रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment