आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिला सचिव एसके सत्येन ने पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि जनपद के सभी नेतागण एवं कार्यकर्तागण ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का साथ देकर एक मिसाल कायम की है। आज अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अधिवेशन में समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने एवं नेता जी मुलायम सिंह यादव को संरक्षक बनाये जाने पर जनपद के सभी कार्यकतार्ओं ने स्वागत किया। कार्यकतार्ओं ने पार्टी कार्यालय पर एक.दूसरे को मिष्ठान खिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बनने पर खुशी का इजहार किया। अब पार्टी के सारे निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लिया जायेगा वही मान्य होगा। इस अवसर पर राशिद खान, रामबुझारत यादव, गुलाब चौहान , संतलाल विश्वकर्मा, हकिम बेग, सुरेन्द्र यादव, नाटे यादव, सतीश, पप्पू यादव आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment