आज़मगढ़: आर्ट आफ लिविंग आज़मगढ़ इकाई के तत्वावधान में आज नववर्ष 2017 के उपलक्ष्य में आर्ट आफ लिविंग सेंटर सिविल लाइन में एक गुरु पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर संस्था द्वारा संचालित एडवांस कोर्स की प्रशिक्षिका किरण सिंह ने गुरु पूजा कर हवन पूजन किया । सभी भक्तों ने भजन कीर्तन कर नववर्ष बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया फिर प्रसाद ग्रहण किया । प्रशिक्षिका किरण सिंह ने कहा की गुरु की पूजा ही सर्वोत्तम पूजा है । उन्होंने नववर्ष की सभी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा की नव वर्ष गुरु की कृपा से सभी के जीवन में खुशिया लाये यही कामना है । आर्ट आफ लिविंग में ध्यान प्राणायाम एवम सुदर्शन क्रिया एक ऐसी क्रिया है जो लोगों को मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाती है तथा लोगों के जीवन को सुखमय बनाती है, इस क्रिया से ऊर्जा का संचार होता है । इस अवसर पर आर्ट आफ लिविंग के रमाशंकर वर्मा, बेसिक कोर्स प्रशिक्षक कृष्ण कुमार , ओम प्रकाश उर्फ लड्डू, इ0सौरभ , धर्मेंद्र श्रीवास्तव , सुनीत , रमेश, कमल गुप्ता, अजीत सिंह , संतोष गर्ग,, दिलीप सेठ सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment