.

नववर्ष के प्रथम दिन सभी ने एक दुसरे को दी बधाई , मन्दिरों में रही भीड़


आजमगढ़। नव वर्ष का जश्न और बधाई का क्रम शनिवार की रात से रविवार को दिन भर चलता रहा। देर रात से ही पटाखो की गूंज होती रही। एक तरफ अलविदा कहने को तो दूसरी तरफ नए साल की अगली सुबह की उज्जवल किरण को लेकर शनिवार को देर रात से ही पटाखे फूटने लगे। युवा वर्ग दोनो दिन जश्न में डूबे रहे। बधाई देने का क्रम चलता रहा। रविवार की सुबह युवाआें ने फूल खरीद कर अपने मित्रों को भेंट किया। वही साल के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मत्था टेक नए साल के लिए भी दुआएं की । मुख्य चौक पर स्थित मां दक्षिण मुखी देवी मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं को रेल लगा रहा,लालडिग्गी स्थित बड़ा गणेश मंदिर पर भगवान श्रीगणेश की पूजन अर्चन किया गया। मातबरगंज मां दुर्गा,बजरंग बली,डीह बाबा मंदिरो पर श्रद्वालुओ की भारी भीड़ रही। साल के पहले दिन ही रविवार पड़ने से सभी लोग ज्यादा उत्साहित रहे और छुट्टी के दिन का उपयोग से मिल बधाई देने में किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment