सरायमीर/आजमगढ़। सरायमीर क्षेत्र के खरेवॉ मोड़ पर राष्टृीय ओलमा कौंसिल की विशाल पोल खोल रैली को सम्बोधित करते हुए राष्टृीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने अपने सम्बोधन मेंसपा, भाजपा ,बसपा, काग्रेस पर निशाना साधा। मौलाना ने आरोप लगाया कि सपा व भाजपा आपस में फिक्सिग मैच खेल रहे है। दोनो एक ही सिक्के के दो पहलु है। मुसलमानों ने धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिये 62 सालों तक वोट दिया। परन्तु राजनेता देश को साफ पानी भी नहीं दे पाये। गरीबी हटाने की बात की जाती है परन्तु गरीबी तो नहीं हटी गरीबों को हटा दिया जाता है। देश के प्रधान मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री झूठ बोलते है। नोट बन्दी में मॉ, किसानो को लाइन में लगा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अफजल उर्फ चमन, अध्यक्षता मो. शकील जिलाध्यक्ष ने की। इस अवसर पर राजनेत यादव जिला पंचायत सदस्य काग्रेस छोड़कर अपने 500 कार्यकतार्ओं से साथ ओलमा कौंसिल में शामिल हुए। वकताओं में तलहा रशादी, जनसभा के संयोजक विधान सभा अध्यक्ष कमाल नासिर , बदरे आलम, आरिफ मोहम्मद, नुरूल हुदा, मोैलाना शहाब अख्तर, अबू अम्मार, आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment