अहिरौला :आजमगढ़ : पूर्व प्रमुख शकील अहमद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय विकास खंड पर मंगलवार को पांचवें दिन भी कर्मचारियों का धरना जारी रहा। कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे रहे और पूर्व प्रमुख शकील अहमद की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। कर्मचारियों ने कहा कि चाहे कितने ही दिन बीत जाए, प्रशासन कितना भी आनाकानी कर लेकिल जब तक प्रमुख की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक विकास खंड में कोई भी कार्य नहीं होगा और तालाबंदी जारी रहेगा। आरोप है कि पिछले गुरुवार को पूर्व प्रमुख शकील अहमद ने ग्राम पंचायत अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह के साथ विकास खंड परिसर में ही गाली गलौज व हाथापाई की थी। इसको लेकर कर्मचारी लामबंद होकर आक्रोशित हो गए और कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए। इस मौके पर क्रांति ¨सह, अभिषेक, संजय, राजेश, राघवेंद्र आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment