.

तरवां : तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

बोंगरिया/आजमगढ़। चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां के बी.एड. छात्र/छात्राओं के तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डा. सतीश चन्द्र सिंह के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहां कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण छात्र/छात्राओं में राष्ट्रीयता को बढ़ावा देता है। वर्तमान समय में जबकि प्रत्येंक व्यक्ति अपने निजी स्वार्थो की पूर्ति में लगा है ऐसे में स्काउट गाइड द्वारा लोगों को समाजसेवा व राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित किया जाना प्रशंसा का विषय है। यदि छात्र/छात्राएं इस प्रशिक्षण को अपने व्यवहारिक जीवन में स्थान दे तो इससे न केवल उनका व्यक्तित्व निखरेगा बल्कि वे समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी सिद्ध होगें। इस अवसर पर प्रशिक्षक दिनेश सिंह, रामनिवास यादव, डॉ. रमन कुमार सिंह, डॉ. सन्तोष कुमार सिंह, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. ब्रजेन्द्रनाथ सिंह सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment