शाहगढ़/आजमगढ़। प्रदेश के प्रबन्ध महानिदेशक डा. वी.के यादव ने मंगलवार को सठियांव चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें साफ सफाई व बसन्त कालीन गन्ना बोआई के बारे में किसानों व चीनी मिल प्रशासन के कर्मचारियों व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। चीनी मिल के सुचारू रूप से संचालन होने पर संतोष जताया। उन्होंने कहा की सठियांव चीनी मिल वर्तमान में अपनी पूरी क्षमता से गन्ना के पेराई का कार्य कर रही है। यहां की तैयार चीनी के लिए प्रदेश के कारोबारी सम्पर्क बना रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चीनी की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने के लिए ईसजैक कम्पनी के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए केमिकल का प्रयोग करने अनुमति दी इसके अलावा गन्ना क्रेन की साफ सफाई व काटा क्रय केन्द्रों पर साफ सफाई का ध्यान दिया जाये। किसान मिल को ताजा गन्ना की आपूर्ति करें। ताकि मिल को किसी प्रकार की क्षति न हो उन्होंने क्रय केन्द्रों पर तैनात अधिकारियों को गन्ना ट्रांजेक्सन के बारे में भी निर्देश दिया कि इसमें किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने चीनी मिल के अधिकारियों कर्मचारियों को कहा कि काश्तकारों को गन्ना की बोआई के लिए प्रति कुन्तल 50 रूपया की दर से एडवांस धनराशि मुहैया करायें जिससे किसानों में गन्ना के बोआई के प्रति रूचि बढ़ जाये और उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी से लेकर मार्च के पहले सप्ताह तक गन्ने के बोआई का कार्य पूरा कर लें। काश्तकारों को गन्ने की आपूर्ति पर 25 रू0 सब्सिडी निर्धारित की गयी है। उन्होंने गन्ने बोआई का लक्ष्य के प्रति बताया कि आठ हजार हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है जिसमें चार हजार हेक्टेयर पहले ही बोआई करायी जायेगी जिसके लिए तीन लाख कुन्तल गन्ने की मानक रखा गया। आगे निरीक्षण के दौरान अश्विनी ईकाई का निरीक्षण किया। काम धीमी गति पर होने पर उन्हें तेज करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर गन्ना सलाहकार लखनऊ डा. सुल्तान अहमद, जीएम बीके अबरोल, मुख्य गन्ना अधिकारी बीपी पाण्डेय, मुख्य लेखाकार बीके शेट्टी, रविन्द्र सिंह, माया प्रसाद यादव, सुरेश सिंह चौहान, विनोद कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment