बिलरियागंज/आजमगढ़। बिलरियागंज क्षेत्र के भैसहा गाँव में श्री शतचण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ मंगलवार को कलश यात्रा से हुआ। गाँव से कलश यात्रा देवनदी तट पर पहुँच कर वैदिक मंत्रोचारण के साथ जल भर कर यज्ञ मण्डप पहुंची। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा ने पूरे गाँव की परिक्रमा के दौरान बज रहे घण्टे घड़ियाल की आवाज से पूरा गाँव भक्तिमय हो गया। तीर्थराज प्रयाग से आये विद्वानों ने वैदिक मंत्रों के द्वारा कलश की स्थापना की गयी। यज्ञाचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री ने बताया कि प्रत्येक दिन शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रीमद्भगवद् कथा का संगीतमय आयोजन रंगमहल अयोध्या से आये पण्डित रोहित शास्त्री द्वारा किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment