.

जीयनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,दहेज हत्या का आरोप

सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुन्दर सराय बल्लो गांव में मंगलवार की सुबह एक 19 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतिका के परिजन ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार मृतिका मनीता चौहान 19 पत्नी लोहर की मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन ने दहेज हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना दिया। ससुराल पक्ष के लोग मनीता का दाह सस्ंकार करने के लिए जा रहे थे कि तभी पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजन ने बताया कि मनीता की शादी 8 महीने पूर्व हुई थी, मनीता पुत्री राजाराम चौहान निवासी बनौरा पांच बहनो व दो भाइयों में बड़ी थी, जिसकी शादी 20 अप्रैल 16 को धूमधाम से लौहर पुत्र नोरंगी चौहान निवासी सुँदरसराय बल्लों से हुई थी। जिसकी शादी के उपरांत जेठ की दूसरी शादी हुई। जिसमें फ्रिज, कूलर आदि सामान मिला, जिस पर इसके मायके वालों से दहेज की मांग होने लगी व बार बार उसके ऊपर दबाव बनाकर तंग किया जाता था। मंगलवार की दोपहर के बाद उसके मायके पक्ष को ससुराल द्वारा बताया गया उसकी तबियत खराब है किन्तु मायके वाले जब पहुँचे तो उसकी लाश को जलाने के लिए ले जा रहे थे जिस पर मायके पक्ष द्वारा पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर सीओ सोहराब आलम व कोतवाल सजंय वर्मा ने पहुँच कर शव को अपनी कब्जे में लेकर थाने भेजवाया। तहरीर में ससुर नोरंगी व सास इंद्रावती , जेठ ठाकुर व जेठान आशा को आरोपी बनाया गया है, वहीँ पति विदेश में रहकर नौकरी करता है जिसको दहेज हेतु उकसाने का आरोप लगाया गया। जिसमे सास इंद्रावती व जेठानी आशा को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि ससुर नोरंगी व जेठ ठाकुर अभी तक फरार है। पुलिस जाँच में जुटी हुई है। मृतका के गले पर फांसी जैसा निशान बना हुआ है। कोतवाल संजय वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाई की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment