आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने रोडवेज पर लगाने वाले जाम की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये आरएम रोडवेज, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सीओ सिटी तथा उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी लोग एक साथ जाकर रोडवेज का निरीक्षण करें तथा जाम की समस्या पर विचार विमर्श करते हुये समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि रोडवेज पर प्राइवेट बसे खडी होती हैं तो उसे तत्काल सीज करें। यदि रोडवेज के अन्दर सरकारी बसों को खडे होने की जगह हो तो सभी बसों को अन्दर खड़ी करायें। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो वनवे की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि बसों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा कराना सुनिश्चित करें। हर हाल में शहर को जाम से मुक्ति दिलाना है। उन्होंने आरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि बसों को व्यवस्थित ढंग से रोडवेज के अन्दर खड़ी कराना सुनिश्चित करें। े को निर्देशित किया कि एक भी प्राइवेट वाहन रोडवेज पर खड़ी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बराबर निरीक्षण करते रहे। यदि प्राइवेट बसें या छोटी गाडियां रोडवेज पर खड़ी मिले तो सीज करने की कार्यवाही करें। इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गौरतलब है की मंगलवार को सपा नेता एसके सत्येन ने जिलाधिकारी को रोडवेज पर जाम की स्थिति को अवगत कराया और बताया कि छोटे व्यापारी/ठेला रोडवेज पर पूरी तरह से अतिक्रमण कर रखे है। वही सरकारी बसे व प्राईवेट बस,छोटे वाहन भी सवारी के चक्कर में मार्ग को अवरूध कर देते है। जिससे आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है । कभी कभी तो सवारी बैठाने को लेकर मारपीटभी हो जाती है। रोडवेज से बसो को घुमाने में बड़ी दिक्कत होती है। यही नही सरकारी बस चालक भी अपनी मानमानी से पीछे नही हटते खुद नियम को ताख पर रख कर बस को सड़क पर खड़ा देते है और जाम लग जाता है।
Blogger Comment
Facebook Comment