.

सड़क पर खड़ी गन्ना लदी ट्रक में घुसी कार, 06 की मौत, 02 गम्भीर


आजमगढ़: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही विद्युत उपकेंद्र के पास आजमगढ़-फैजाबाद राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की देर रात एक कार गन्ना लादकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में एक महिला, 2 बच्चे, एक किशोरी समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई । जबकि एक महिला और एक नौ माह के बच्चेे की हालत गंभीर बानी हुयी है । उनका उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । पुलिस के अनुसार बहराइच व लखीमपुर खीरी जिले के दो परिवारो के लोग कार से आजमगढ़ शहर के आसिफगंज पुरानी कोतवाली मुहल्ले के प्रभाकर सेठ के यहां आ रहे थे। देर रात आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर कप्तांगंगंज थाने के तेरही विद्युत उपकेंद्र के पास कार गन्ने से लदी खड़ी एक ट्रक में टकरा गई । हादसा इतना भयानक था की कार के परखच्चे उड़ गये । इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी । तीन घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया । इसमे एक की मौत अस्पताल में हो गई । एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत आज सुबह निजी अस्पताल में हो गई। मरने वालों में पुलकेश चारो  32, उनकी पत्नी शिल्पी सोनी 30, बेटी चाहत चारो 10 वर्ष, एक और तीन वर्ष का बच्चा शामिल है। सभी लखीमपुर खीरी जिले के खजुरिया थाने के कमलापुर गांव के निवासी थे । बहराईच जिले के महीपुरवा गांव निवासी महेश सोनी 30 व उनकी तीन वर्षीय बच्ची की आज सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। घायलों में मजना देवी और उनके आठ माह के बच्चे का इलाज शहर के एक निजी अस्‍पताल में चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment