आजमगढ़। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की कवायद में पुलिस व प्रशासन जुटा हुआ है। स्नातक चुनाव के लिए जिले में लगभग 28 हजार मतदाता हैं। मतदान के लिए जिले में 53 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। गोरखपुर-फैजाबााद खंड स्नातक चुनाव के लिए 10 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो 17 जनवरी तक चलेगी। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की तिथि 19 व 20 जनवरी निर्धारित की गई है। 3 फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। 6 फरवरी से 9 फरवरी तक मतगणना चलेगा। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। स्नातक निर्वाचन के लिए जिले में कुल 27 हजार 963 मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 19 हजार 20 व महिला मतदाताओं की संख्या 8 हजार 943 है। मतदाताओं के मताधिकार के लिए जिले में 53 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। औसतन प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाताओं की औसत संख्या 528 है। पूर्व में 30 मतदेय स्थल थे। इस बार 23 सहायक मतदेय स्थल बनाया गया है। मतदाओं की सुविधा का भी इस बार ध्यान रखा गया है। 16 किमी के परिधि के अंदर ही मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिससे मतदाताओं को मतदान करने के लिए ज्यादा दूरी का सफर तय न करना पड़े।
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से स्नातक निर्वाचन के लिए अतरौलिया क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 2 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। कोयलसा क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 2, हरैया क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 3, महराजगंज क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 3, अहरौला क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 2, पवई क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 2, फूलपुर क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 1, मिर्जापुर क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 1, तहबरपुर क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 2, बिलरियागंज क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 3, अजमतगढ़ क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 3, अजमतगढ़ क्षेत्र पंचायत सूचना कार्यालय पर 2, सठियांव क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 2 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसी प्रकार से नगर पालिका परिषद मुबारकपुर कार्यालय पर 1, शहर के एसकेपी इंटर कालेज में 1, शिब्ली इंटर कालेज में 1, निसवां इंटर कालेज में 1, प्राइमरी पाठशाला सर्फुद्दीनपुर में 1, डीएवी इंटर कालेज में 2 मतदेय स्थल हैं। निजामाबाद नगर पंचायत कार्यालय पर 1, सरायमीर नगर पंचायत कार्यालय पर 1 रानी की सराय क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 2, पल्हनी क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 3, जहानागंज क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 2, मुहम्मदपुर क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 1, मार्टीनगंज क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 1, ठेकमा क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 1, लालगंज क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 2, मेंहनगर क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 2, तरवां क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 2 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment