आजमगढ़ : सागरी तहसील क्षेत्र के बीआरसी अजमतगढ़ परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में बुधवार को शिक्षकों ने अपने वेतन से स्वेटर का वितरण किया। ठंड के मौसम में स्वेटर पा कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्वेटर की व्यवस्था सभी शिक्षकों ने अपने वेतन से किया है। बीआरसी पर बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी संजय कुमार विद्यालय के 70 बच्चों में स्वेटर का वितरण किया। स्वेटर की व्यवस्था विद्यालय पर पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों ने अपने वेतन से चंदा कर किया था। खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों के प्रयास की सराहना की और कहा कि गरीब परिवारों के इन बच्चों को ठंड के इस मौसम में स्वेटर की व्यवस्था करा कर एक मिसाल पेश की है। अध्यापक चाहे तो वे गरीब परिवार के बच्चों को खुद की व्यवस्था के तहत पठन-पाठन सामग्री के साथ ही अन्य सुविधाए भी उपलब्ध करा सकते है। शिक्षकों के इस प्रयास से गरीब परिवारों के इन बच्चों का भविष्य सवारा जा सकता है। नये स्वेटर पा कर बच्चे खुशी से चहक उठे थे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका हेमा परवीन, रामकरन राम, राजमणि शर्मा, अनिल मिश्रा, कमलनयन यादव, महेंद्र प्रताप यादव, जर्रार हुसैन आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment