.

सिधारी : चोरों ने उड़ाये 10 हजार व मोबाइल, जीयनपुर में सौर ऊर्जा की बैटरी भी किया पार

आज़मगढ़ : भीषण ठंड के मौसम में सन्नाटे का भरपूर फायदा इस समय चोर उठा रहे हैं , आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन पुलिस और जनता इस तरह के मामलो में सफल नहीं हो पा रही है। सगड़ी तहसील अंतर्गत जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत स्थित राजीव नगर वार्ड नंबर 7 में हरीश चंद्र जायसवाल के मकान के सामने लगी सौर उर्जा की लाइट की बैटरी मंगलवार की रात चोर किसी समय चुरा ले गए । इसी प्रकार 1 सप्ताह पूर्व अली नगर वार्ड नंबर 11 मे हाजी मजीद की मकान के सामने लगी सौर ऊर्जा की लाइट की बैटरी भी चोरी हो चुकी है।  थाने पर भी तहरीर नगर पंचायत द्वारा दे दी गई है। वहीं सिधारी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर कालोनी में मंगलवार की रात चोरों ने शकुंतला देवी के घर से दस हज़ार रूपये की नकदी व मोबाइल पार कर दिया। घटना के समय पीड़ित परिवार सोता रहा। सभी दरवाजे बंद थे। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के हाडडिल कालोनी स्थित संदीप श्रीवास्तव के घर बीती रात चोरों 10 हजार रूपये व सैमसंग  मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। संदीप ने बताया कि सुबह सवा चार बजे उसकी जब नींद खुली तो देखा कि घर का सामान इधर-उधर बिखरा है। जाँच पड़ताल की तो माँ की पेंशन का 10 हजार रूपया और उसका सैमसंग मोबाइल गायब है। उसने डायल 100 पर  पुलिस के सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मौका  मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बाद में पीड़ित ने बुधवार को सिधारी थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर भी  दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment