आजमगढ़ : आजमगढ़ जनपद के तेज तर्रार और युवा पत्रकार सुधीर सिंह 'गब्बर' आजमगढ़ समेत पूर्वांचल की पत्रकारिता में अपनी विशेष धमक और पकड़ रखते है। तमाम छोटे और मझोले अखबारों से अपने कैरियर की शुरुवात करने वाले सुधीर सिंह जहा समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (पीटीआई) के संवाद दाता रहते हुए पूर्वांचल के तमाम जनपदों की कई बड़ी खबरों को ब्रेक कर चर्चा में बने रहे। वही इण्डिया टुडे जैसी नामचीन पत्रिका में जुड़ कर पूर्वी उत्तर प्रदेश के सैकड़ो बड़े लेख लिख कर सुर्खियों में आये और पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान स्थापित की। इण्डिया टुडे में सुधीर की छपी रिपोर्ट पर फिल्म भी बन चुकी है। सुधीर ढाई साल पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ई0टीवी0 में डंका बजा रहे सीनियर पत्रकार ब्रजेश मिश्र के संपर्क में आये और ई0टीवी0 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरुवात आजमगढ़ से की । तो बहुत जल्द ही अपनी जुझारू कार्यशैली से ब्रजेश के काफी करीब हो गए। और धमाकेदार खबरों से इंट्री की तो आजमगढ़ की मीडिया का रुख ही मोड़ दिया, सुधीर की एक्सकलुसिव खबर से जहा एक जज की बर्खास्तगी हुई , वहीँ आजमगढ़ के एक पूर्व डीएम और उनकी आई ए एस पत्नी की खबर से आजमगढ़ जिला प्रशाशन से उनका सीधा आमना सामना हुआ और निष्पक्ष पत्रकारिता के आगे जिला प्रशाशन को न सिर्फ झुकना पड़ा बल्कि उक्त डीएम का ट्रांसफर भी हुआ,यहाँ तक की इस मामले सुधीर के खिलाफ एक स्थानीय अख़बार में एक पेज की रिपोर्टिंग भी हुई। यही नहीं अपनी बेबाक पत्रकारिता से कई भ्रष्ट विभागों में हमेशा हलचल मचाये रखी और कई बड़ी खबरों का असर हुआ और खबर के बाद बड़ी कार्यवाही भी हुई। तो यही नहीं सुधीर को बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए पिछले वर्ष ई0टीवी0 कॉन्क्लेव मे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मानित भी किया था। तो ढाई सालो से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बड़े बैनर ई0टीवी0 में लगातार बड़ी स्टोरी ब्रेक कर आजमगढ़ और पूर्वांचल की पत्रकारिता जगत में खबरों में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुधीर इसका पूरा श्रेय अपने बॉस ब्रजेश मिश्रा को देते है। सुधीर ने बातचीत में बताया कि मेरी पत्रकारिता के आइकान ब्रजेश मिश्र है जो न सिर्फ हम जैसे पत्रकारों को ऊर्जा देते है बल्कि यूपी की पत्रकारिता में छोटे पत्रकारों को भ्रष्ट प्रशाशन और राजनेताओं के खिलाफ मजबूती से स्थापित भी करते है। सुधीर का कहना है ब्रजेश मिश्रा के बिना भ्रस्टाचारियो के काकस से लड़ पाना मेरे जैसे पत्रकार के लिए असंभव है। उनके बिना पत्रकारिता अधूरी और बेमानी है। इसीलिए हमने ई0टीवी0 को अलविदा कह कर बॉस के नए चैनल UPTv से जुड़ने का फैसला किया।।
Blogger Comment
Facebook Comment