.

स्व. आशा दूबे की तीसरी पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर आयोजित

 
450 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का वितरण

आजमगढ़। हर वर्ष की भांति इस बार भी  स्व. आशा दूबे  की तीसरी पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरूवार को अग्रसेन महिला महाविद्यालय के समीप बाम्बे डाईंग  के अहाते में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद के सदस्य डा.भक्तवत्सल  एवं पंकज कुमार दूबे द्वारा आशा दूबे के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए संयुक्त रूप से शिविर का प्रारम्भ किया गया। इस दौरान होम्योपैथिक मेडिकल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नवीन कुमार दूबे ने कहा कि होम्योपैथी पद्धति से किसी भी असाध्य रोग का निवारण सम्भव  है। उन्होंने बताया कि स्व आशा दूबे आजीवन समाज की सेवा हेतु सदैव तत्पर रही। निशुल्क शिविर में 450 मरीजों का परीक्षण एवं दवा वितरित किया गया। जिसमे गठिया, लकवा, एलर्जी, दमा आदि मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर में डा. राजकुमार राय, डा. बी पांडेय, डा. एके राय, डा. गिरीश सिंह,डा. राजेश तिवारी, डा. देवेश दुबे आदि डाक्टर ने अहम भूमिका निभाई । अंत में संयोजक डा. नवीन दुबे ने सभी के प्रति आभार  जताया। इस दौरान देवी प्रसाद तिवारी, पंकज चौरसिया, ललित दुबे, धनश्याम दुबे, राकेश यादव, पिन्टू शुक्ला, मंटू आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment