.

यातायात पुलिस : स्कूली वाहनों की संघन चेकिंन, 52 वाहनों का हुआ चालान,7 सीज,42 सौ वसूले


आजमगढ़। जनपद एटा में बीते गुरूवार को स्कूली बस व ट्रक के हादसे से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जनपद में भी व्यापक स्तर पर स्कूली वाहनो की चेकिंग कराया साथ ही विद्यालयों को भी निर्देश दिये है कि वे स्कूल वाहनो के कागजात व चालक के लाइसेंस आदि का अवलोकन कर लें। यदि इसमेें किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनदेखी की गई तो इसके गम्भीर परिणाम होगें। शुक्रवार को एसपी यातायात हफिजु रहमान के निर्देश पर ताबड़तोड़ स्कूली वाहनो की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बस,मैजिक,आटो संहित अन्य वाहनों की चेकिंग हुई। टीएसआई जेपी यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान वाहनों का कागजात सही न मिलने पर व न लेकर चलने पर 52 वाहनो का चाालान किया गया और नियम के विपरीत चलने वालों सात वाहनों को सीज कर दिया गया। वही 42 वाहनों से समन शुल्क के तौर पर 42 सौ रूपये वसूले गये है। टीएसआई जेपी यादव ने स्कूली बच्चों से जानकारी भी लिये कि बसो,छोटे वाहनों पर कितने लोगो को बैठाया जाता है। बच्चों ने संतोष जनक जवाब दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment