आजमगढ़। शिब्ली कालेज के सामने छात्रों ने लालजीत यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को हरियाणा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल बिज का पुतला फूँक कर राष्ट्रपति महात्मा गाँधी पर उनकी टिप्पणी पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। छात्रनेता लालजीत यादव ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग के वार्षिक कैलेण्डर पर महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र छापकर राष्ट्रपिता का अपमान तो किया गया और अनिल बिज ने हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री होकर भारतीय नोट पर महात्मा गाँधी चित्र के सम्बन्ध में जो टिप्पणी की वह अनुचित एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रति अपमान जनक है। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग के वार्षिक कैलेण्डर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो लगा कर महात्मा गाँधी के प्रति अपमान जनक रवैया है। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग के वार्षिक कैलेण्डर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो हटाकर महात्मा गाँधी का चित्र नहीं लगाया गया तो वे आन्दोलन करेंगे। इस मौके पर मो. हेलाल, रजनीश यादव, सर्वेश सिंह यादव, संतोष यादव, वंशगोपाल यादव, काशिक शाहिद, विपिन यादव, धमेन्द्र यादव, अमरजीत प्रजापति, विशाल, हर्षित मिश्रा, रणवीर सिंह, अनुज यादव, दुर्गेश यादव उर्फ साधू, मो सलीम, मो. आदिल आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment