आजमगढ़। सुमग सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन होना आवश्यक है। इस दिशा में सरकार द्वारा निरन्तर कार्यक्रम एवं दिशा निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये जाते रहे हैं। पुलिस महानिदेशक उप्र लखनऊ के आदेश के क्रम में सोमवार को यातायात प्रभारी जय प्रकाश यादव द्वारा अपने स्टाफ के साथ शहर के नरौली हर्रा की चुंगी, रेलवे स्टेशन आदि पर आटोरिक्शा चालकों की नुक्कड़ सभा की गयी तथा उन्हें आटो रिक्शा सड़क पर न खड़ा करने , ओवर लोडिंग न चलने की हिदायत दी तथा महिला यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के सहित अनेक दिशा निर्देश दिये गये। यातायात प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment