.

बरदह : सांड ने किया जानलेवा हमला , किसान की मौत

आजमगढ़। बरदह बाजार स्थित पीजी कालेज के पास सोमवार की दोपहर खेत में घुसे सांड़ को हांकने गए 50 वर्षीय किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया। नजदीकी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बरदह ग्राम निवासी ओमरूप तिवारी (50) पुत्र ओम रूप तिवारी सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे स्थानीय पीजी कालेज के पास अपने खेत की निगरानी करने गए थे। गेंहू के खेत में घुसे सांड़ को वह पत्थर मारकर भगाने लगे। उसी दौरान सांड़ पलटा और उनके ऊपर हमला बोल दिया। खेत में गिरे किसान पर  सांड़ ने अपने सिर कई वार कर दिया । इसकी वजह से उनके मुंह और नाक से रक्तस्राव होने लगा। उस दौरान सिवान में मौजूद लोगों ने किसी तरह सांड़ को भगाया और निर्जीव हो चले ओमरूप तिवारी को आनन-फानन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिए जाने पर शव को उनके घर ले जाया गया। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर एसडीएम मार्टीनगंज अशोक सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल मृत किसान के घर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तीन भाइयों में मंझले थे। उनके एक पुत्र व दो पुत्रियां बताए गए हैं। इस घटना से बरदह गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment