आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के कनैला गांव में नववर्ष के प्रथम दिन रविवार को किसी बात को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद नाराज युवक ने घर में रखा सिंदूर निगल लिया। गंभीरावस्था में उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कनैला ग्राम निवासी सिकंदर उर्फ सोनू (23) पुत्र रामकरन राजभर का रविवार की रात करीब 9 बजे किसी बात को लेकर पत्नी मोनी से विवाद हो गया। इस बात से क्षुब्ध सिकंदर ने जान देने की गरज से घर में रखा सिंदूर निगल लिया। हालत विगड़़ने पर परिजन उपचार के लिए उसे स्थानीय सुपर फैसिलिटी अस्पताल ले गए। चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिए जाने पर परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराए। उपचाराधीन युवक की हालत स्थिर बताई गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment