कन्धरापुर : ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत आजमगढ़। कन्धरापुर थाना क्षेत्र के पशु अस्पताल के पास रविवार की देर रात को एक 30 वर्षीय युवक की ट्रेक्टर ट्राली की चपेट मे आने से मौके पर मौत हो गई । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर जनपद के राजे सुल्तानपुर निवासी मृतक असेन्द गौड़ 30 पुत्र लालगेद गौड़ रविवार की देर शाम को कन्धरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा गांव में रिस्तेदारी में आया था। वापस घर जाने के लिए बाइक से जैसे ही कन्धरापुर थाना क्षेत्र के पशु अस्पताल के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आ रही ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
आग की चपेट में आने से अधेड़ झुलसा,भर्ती आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भवना बुर्जुग गांव में सोमवार की सुबह एक 60 वर्षीय अधेड़ घर पर अलाव ताप रहा था कि तभी संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आने से वह झुलस गया, स्थानीय लोगो की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शारिक गोड़ पुत्र स्व.दुख्ंती सोमवार की सुबह घर पर अलाव ताप रहा था कि तभी वह आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। स्थानीय व परिजन सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment