लालगंज/आजमगढ़। क्षेत्र पंचायत लालगंज के सभागार मे लालगंज विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों के विकास के अवरूद्ध होने के परिप्रेक्ष्य मे प्रधानों व ग्राम विकास अधिकारियों की बीडीओ के संग एक बैठक हुयी। बैठक मे कहला के प्रधान संजय यादव ने जुलाई से कराये गये कामों के पेमेंट न मिलने का मुद्दा उठाते हुये कहा जब पेंमेंट की बात होती है तो उनसे कहा जाता है कि बीडीओ द्वारा अभी जांच की जा रही हे। धीरेंद्र सिंह प्रधान ने कहाकि बीडीओ सम्बंधित सेक्रेटरी को लेकर जांच कर ले रहे हैं किन्तु प्रधानों को बताया भी नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की खुली बैठक मे लेबर बजट बनाने का नियम है किन्तु सेक्रेटरी वहां जाकर हस्ताक्षर बनाकर खानापूर्ति कर के चले जाते हैं। प्रधान अधिकरियों के लिये दुधारू गाय के समान बनकर रह गये हैं जो जांच के नाम पर वसूली करने लगे हैं। बेइली प्रधान सिकन्दर प्रजापति ने बीडीओ से शिकायत की कि एडीओ पंचायत प्रति फाइल दो सौ रूपयों की मांग कर रहे हैं। समस्त प्रधानों की शिकायतों को सुनकर प्रधानसंघ अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह ने बीडीओ से इन कर्मचारियों पर लगाम लगाने की बात कही। बीडीओ ने इस मौके पर कहा की वह इसकी जांच करा कर कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर सालेहीन, मु. आरिफ, राजकुमार, सलीम, शशि, संजय राय, रामफेर राम, जयराम सरोज, नसीम अहमद, सुरेंद्र यादव, लाल बहादुर यादव, आनन्द प्रकाश काजू आदि प्रधान ओम प्रकाश सिंह, कालिका सिंह, मनोज, शिवशंकर इत्यादि ब्लाक कर्मी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment