.

मतदाता जागरूकता: जो बांटे दारू, साड़ी, नोट उनको कभी न देंगे वोट के लगे नारे

सगड़ी/आजमगढ़। दो दिवसीय मतदाता जागरूकता रैली को सोमवार को एसडीएम सगड़ी ने रवाना किया। जिसमे तहसील के समस्त अधिकारी,कर्मचारी ने रैली में भाग लिया। रैली ने सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व मार्गो पर भ्रमण किया। रैली जीयनपुर, अजमतगढ़, लाटघाट, बेलकुंडा, रौनापार, बाजारगोसाई, रामगढ़, मालटारी, पकवाइनार, अंजानशहीद होते हुए तहसील परिसर में जा कर समाप्त हुयी। इस दौरान वाहनो पर बैनर पोस्टर बंधे हुए थे और बाजारों में रुक रुक कर वाहनो से मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर स्वच्छ रूप से मतदान करने की अपील लाउडस्पीकर से की जा रही थी। साथ ही साथ मतदाताओं को लुभाने  के लिए एक से बढ़ कर एक प्रकार के नारे भी लगाए गए जैसे की 'जो बांटे दारू, साड़ी, नोट उनको कभी  न देगे वोट', 'जन जन की पुकार है वोट देना सबका अधिकार है' आदि नारे गुंज रहे थे। रैली को रवाना करते हुए उपजिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन ने कहा की इस मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक ईमानदार प्रत्याशी का चुनाव कर लोकतंत्र को मजबूत करना है। जिसके लिए दो दिवसीय मतदाता जगरूकता रैली निकाली गयी है। मंगलवार को गोपालपुर विधानसभा  में भी  रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। इस दौरान तहसीलदार सगड़ी हीरालाल, नायब तहसीलदार इंद्रमणि त्रिपाठी, विनोद सिंह, अरुण सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, श्यामविहारी वर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, लालजी श्रीवास्तव, योगेंद्र, बिरजा सिंह आदि रहे ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment