.

जीयनपुर : सेवानिवृत पुलिस कर्मियों को थाने पर समारोहपूर्वक दी गयी विदाई

सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी क्षेत्र के चार पुलिस कर्मी पुलिस सेवा से रिटायर्ड हुए कर्मियों का जीयनपुर थाने में रविवार की देर शाम को भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सगड़ी क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने कर्मियों द्वारा किए गए कार्य व पुलिस सेवा से मुक्त होने के अवसर पर इनके अनुभव से सीखने की आवश्यकता पर बल दिया व कहा कि कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति यह लोग पुलिस सेवा से मुक्त हो रहे हैं जिनका पूरा जीवन समाज और देश हेतु तत्पर रहा। उन्होंने उन सभी लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया साथ सभी को शाल , अटैची भेंट स्वरूप दी गई। इस अवसर पर जीयनपुर कोतवाल संजय वर्मा, बिलरियागंज थाना प्रभारी रामनरेश यादव, रौनापार थाना प्रभारी सुरेश चंद व महाराजगंज प्रभारी ने हिस्सा लिया। रौनापार प्रभारी सुरेश चंद ने विदाई समारोह अपने संबोधन में पुलिस के जीवन व उनके कर्तव्य निष्ठा पर प्रकाश डाला साथ में ही उन से सीख लेने की आवश्यकता बताई। विदित हो इमिलिया चौकी इंचार्ज कोमल सिंह, एसीपी अवधेश नारायण तिवारी,सगड़ी क्षेत्राधिकारी के पेशकार बैजनाथ प्रसाद, महाराजगंज एसीपी राम केवल सिंह यादव के 31 दिसंबर सेवानृवित्त होने के उपरांत 1 जनवरी को देर रात्रि में जीयनपुर थाने में विधिवत विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें चारों थानों व क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर एसआई डीएन तिवारी, राजेश मिश्रा,कृष्ण कुमार प्रजापति, ओम प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, ओमसिंह यादव व जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष खुरमुल्ली गुप्ता, इकलाख अहमद,ओमप्रकाश गुप्ता, कानूनगो आदि लोग उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment