.

मेंजवां में नपा अध्यक्षा ने किया स्वावलंबी महिलाओं को सम्मानित

फूलपुर/आजमगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मेंजवां गांव को तरक्की की राह से जोड़ने के लिए हो रहे प्रयास को और मजबूत करने व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रपति द्वारा पदक विजेता घनश्याम प्रजापति के प्रयास की सराहना व प्रोत्साहन के लिए सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा जायसवाल मेंजवा गांव पहुंची। इस दौरान महिलाआें ने नपा अध्यक्ष का फूल मालओं के साथ स्वागत किया। प्रख्यात सिनेतारिका शबाना आजमी के गांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई व्यवसायिक व समाजिक कार्य कराये जाते हैं। जिसमें समाजिक कार्यकर्ता घनश्याम प्रजापति ने एक वर्ष पूर्व गांव में गांव की महिलाओं को लेकर एक गृह उद्योग शुरू किया था जिसमें अगरबत्ती का निर्माण किया जाता है और कार्यरत महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। नपा चेयरमैन श्रीमति जायसवाल ने गृह उद्योग में कार्यरत महिलाओं को कम्बल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने घनश्याम प्रजापति के समाजिक कार्यों में हर सम्भव सहयोग की बात कहते हुए कहा की समाज में तरक्की आखरी पंक्ति तक पहुंचना चाहिए और उसमें महिलाओं वरीयता मिलनी चाहिऐ। इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता घनश्याम प्रजापति ने नपा अध्यक्ष का आभार  प्रकट किया। इस मौके पर अनीता, उर्मिला, कुमारी, उमिला, सरस्वती, प्रेमा, सीमा, मालती, रीपू, कमलेश, , सुशीला, प्रभावती देवी, शीला, सुनीता सहित आदि लोग थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment