शासकीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन सबसे बड़ी उपलब्धि: मण्डलायुक्त
आज़मगढ़ 2 जनवरी -- अपर आयुक्त (न्यायिक) पीके श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सोमवार को मण्डलायुक्त नीलम अहलावत की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में आयोजित विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त अपर आयुक्त को भावनात्मक विदाई दी। आयुक्त नीलम अहलावत ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कि अपर आयुक्त श्री श्रीवास्तव विनम्र स्वभाव, मृदुभाषी होने साथ साथ बार से पूर्ण सामन्जस्व बनाये रखते हुए न्यायिक कार्यों को जिस खूबसूरती से निर्वहन करते रहे हैं यह हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि शासकीय दायित्वों को सफलतापूर्वक निर्वहन करना एक बड़ी चुनौती होती है परन्तु अपर आयुक्त ने जिस सहजता और धैर्य के साथ परिस्थितियों से सामन्जस्य स्थापित कर अपने कर्तव्यों को निर्वहन करते हुए अधिवर्षता पूर्ण किया है वह निश्चित रूप से हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने अपर आयुक्त के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उनके शासकीय सेवाओं की अवधि शानदार रही है उसी प्रकार पारिवारिक जीवन में भी कामयाबी उनके कदम चूमेगी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अपर आयुक्त पीके श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में बताया कि वह 1981 बैच में पीसीएस आफिसर के रूप में चयनित हुए थे तथा पहली तैनाती जनपद एटा में हुई थी। उसके बाद विभिन्न जनपदों गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, बलिया, आज़मगढ़ आदि में उपजिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित अन्य पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। उन्होने बताया कि विभिन्न अवसरों को मिलाकर उनकी सेवा का सबसे अधिक समय लगभग साढ़े 12 साल जनपद गोरखपुर में रहा है। मूलरूप में जनपद सीतापुर के रहने वाले अपर आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि वह 22 वर्ष से अधिक समय तक पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में कार्य करने के कारण यहाॅं के लोगों की समस्याओं को जानने और निस्तारण करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आती थी। उन्होने अपने परिवार के सम्बन्धि में बताया कि उनके पिताजी अध्यापक के साथ साथ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भी थे जिन्हें देश के महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के साथ जेल भी जाना पड़ा था। इसके अलावा उनकी माताजी, स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के खानदान की थीं। उन्होंने कहा कि लम्बी शासकीय सेवा अवधि के उपरान्त आज़मगढ़ से सेवानिवृत्त होना गौरवपूर्ण है। विदाई समारोह को संयुक्त विकास आयुक्त हीरालाल, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजाराम यादव, अपर निदेशक पशुपालन डा.यूपी सिंह, टीएसी कौशल रमण प्रजापति, उप निदेशक पंचायती राज जयदीप त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द, प्रधान सहायक अरुण कुमार तिवारी आदि ने भी सम्बोधित किया तथा सेवानिवृत्त अपर आयुक्त के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व मण्डलायुक्त नीलम अहलावत, संयुक्त विकास आयुक्त हीरालाल सहित कार्यालय के अन्य स्टाफ द्वारा अपर आयुक्त को अंगवस्वत्रम्, मोमेन्टो, बुकें आदि देकर तथा पुष्पमाला पहनाकर विदाई दी। इस अवसर पर आयुक्त एवं संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय के राजेश यादव, राम अवध, आरएन सिंह, अनिल मौर्य, राम आधार यादव, रमापति यादव सहित अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment