आजमगढ़। एसपी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे संघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने विभिन्न कार्रवाई की है। शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक गिरिजेश बहादुर यादव मय हमराह द्वारा अभियुक्त शारिक पुत्र शाबीर निवासी-बदरका शहर कोतवाली शहर को पाण्डेय बाजार से 18 ग्राम नशीला पाउडर व एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम रौनापार थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र मय हमराह द्वारा अभियुक्त राजू राय पुत्र रामानुज राय निवासी महुला थाना रौनापार को घाघरा नदी के किनारे से 50 ड्रम 2000 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में अहरौला थानाध्यक्ष अनिल प्रकाश सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्त प्रेम चन्द्र पुत्र सीताराम निवासी-सुदहनपुर थाना मालीपुर अम्बेडकरनगर को 2 जरिकेन में 40 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment