.

बोलेरो से बरामद हुआ 28 लाख 50 हजार,कप्तानगंज:में मिला एक लाख 29 हजार और शराब



आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर के निर्देशन मे जनपद में चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने दो वाहनो से भारी मात्रा में नगदी रूपये बरामद किया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी शहर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक बोलोरो को संदिग्ध देख पुलिस टीम ने रोक दिया और तलाशी लेने लगे। तलाशी के दौरान बोलेरो से 28 लाख 50 हजार नगद रूपये व कुछ चेक मिले। पुलिस वाहन सहित रूपये भरा बैग कोतवाली ले आई और जांच में जुट गई। वही सूचना मिलने पर कोतवाली पहुंचे एसडीएम सदर ने जांच कर आयकर विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर रकम सुपुर्द कर दिया। बोलेरो चालक जितेंन्द्र पुत्र साहू जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छत्तरपुर चकिया गांव निवासी है, दूसरा सवार युवक अवधेश यादव पुत्र श्रीचन्द्र यादव शहर कोतवाली क्षेत्र के अईनिया गांव निवासी बताया गया है। इस सबंध में पूछे जाने पर एसडीएम सदर ने बताया कि पकई गई नोटो की जांच में पता चला है कि यह एक शराब फर्म की पूँजी है लेकिन वाहन में मौजूद लोग सही सही ब्योरा नही दे पाए कि कहा-कहा से कितनी वसूली हुई है। चालक ने बताया कि वसूली कर रूपये को बैंक में जमा करने के लिए जाना था , वहीँ ज्यादा रूपये होने कारण आयकर विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा उन्हे सुपुर्द कर दिया गया , अब जांच वही करेंगें। वही फ्लाइंग स्कावाट टीम के प्रभारी विनोद कुमार श्रीवास्तव भी जांच में जुटे थे। इसी क्रम में कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक स्कार्पियो को रोक कर तलाशी लेने पर उसमे 1 लाख 29 हजार रूपये व सैकड़ो शीशी शराब बरामद हुई। पकड़ा गया अभियुक्त अमरजीत यादव पुत्र पुत्र घुरपत्तर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बडसड़ा खालसा निवासी बताया गया है पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस सबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शराब करोबारी का पैसा बताया गया है संतोषजनक और सही जवाब न देने पर कार्रवाई की गई है। गौरतलब है की चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू करने के साथ ही 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम लाने ले जाने पर पूरा हिसाब किताब रखने का आदेश दिया था।    



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment