.

पैरा मिलिट्री के मुख्य अधिकारी के साथ डीएम की बैठक, ज्यादा फ्लैग मार्च कराने का निर्णय

आज़मगढ़ 16 जनवरी 2017 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा जनपद में फ्लैग मार्च को और तेजी से करने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पैरा मिलिट्री के मुख्य अधिकारी को जनपद आजमगढ़ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने पैरा मिलिट्री के चीफ अफसर से कहा कि जनपद के सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और तेज गति से कराया जाय। उन्होने बताया कि जनपद के सभी बूथों में मतदान के दौरान पैरा मिलिट्री फोर्स लगायी जायेगी। पैरा मिलिट्री के चीफ अफसर  डी0एस0 चैहान आन्ध्र प्रदेश (तेलंगाना) के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी है तथा तेलंगाना कैडर के डी0आई0जी0 है। उन्होने बताया कि पैरा मिलिट्री फोर्स पर्याप्त मात्रा में बूथों पर लगाई जायेगी। फोर्स की कमी नही है। हर हाल में विधान सभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण एवं शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जायेगा । उन्होेने कहा कि जनपद के सभी विधान सभा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कराया जायेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment