आज़मगढ़ 16 जनवरी 2017 -- विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी कराने के उद्देश्य से आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ-सफाई ठीक ढंग से न होने तथा पत्रावलियां वेतरतीब होने पर नाराजगी व्यक्त किया और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव को साफ-सफाई कराने तथा फाइलों को सुन्दर तरीके से रखने के निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पुरानी सामग्री को भारत निर्वाचन आयोग से सहमति लेने के बाद नियमानुसार नीलामी कराने की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को ठीक ढंग से सम्पन्न कराने तथा आयोग द्वारा दिए गये निर्देशों/सूचनाओं का आदान-प्रदान करना निर्वाचन कार्यालय है। उन्होने बताया कि आयोग के निर्देशों को प्राप्त करना एवं उसे सम्बन्धित को भेजना निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया जाता है। इस कार्यालय को और अधिक सुविधाओं से बेहतर बनाया जायेगा। उन्होने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा कर्मचारियों को चुनाव से सम्बन्धित कार्यो को समय से निष्पादन करने के लिए लगाया गया है। यदि और कर्मचारियों की जरूरत हो तो और कार्मचारियों को लगा दिया जायेगा। उन्होने निर्देशित किया कि सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान समय से होना चाहिएं इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment