आजमग़ढ़। एसपी के निर्देश में जनपद में चलाये जा रहे ताबड़ तोड़ वाहन चेकिंग अभियान के तहत सिधारी थाने की पुलिस ने पौने तीन लाख रूपये की नयी करेंसी बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव देर शाम को सिधारी क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे । चेकिंग के दौरा एक स्कार्पियों में मिली नगदी नई नोट दो लाख 72 हजार को कब्जे में लेकर जांच मे जुट गये हैं । निरीक्षक ने बताया कि स्कार्पियों वाहन स्वामी शहर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर निवासी विजय उपाध्याय है। उनके पास नोटो का कोई ब्योरा नही है न ही वह रुपयों के बारे में कुछ स्पष्ट बता सके। रूपये को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment