जीयनपुर/आजमगढ़। कारगिल शहीद रमेश यादव की असहाय दोनों बहनों को पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी कैफी आजमी संगीत एकेडमी की तरफ से रविवार को खिचड़ी भेजी गई। संस्था के प्रबंधक इफ्तिखार आजमी ने वस्त्र ,अन्य सिंगार की वस्तुओं सहित पूरे रस्म के साथ खिचड़ी भेंट की । जीयनपुर कोतवाली के नत्थूपुर गांव के रहने वाला रमेश यादव कारगिल के युद्ध में शहीद हो गए थे । परिवार का एकलौता पुत्र होने के चलते सारी जिम्मेदारी रमेश के ही कंधों पर थी, शहीद होने के बाद उसकी दोनो बहने असहाय सी हो गयी थी । तत्कालीन प्रशासन के लोगों ने सहायता के तमाम आश्वासन दिए थे। लेकिन इस परिवार पर रमेश के मरते ही संकट का पहाड़ टूट पड़ा। स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी इस परिवार को मदद का आश्वासन दिया। लेकिन समय के साथ सारे लोग अपने आश्वासन को भूलते गए। ऐसे में आगे आ कर कैफी आजमी संगीत एकेडमी अजमतगढ़ ने दोनों बहनों को उनकी मदद का आश्वासन दिया था और इसी क्रम में वर्षों से चंद्रकला और शशि कला को मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी भेजी जाती रही है, इस वर्ष भी संस्था के प्रबंधक आजमी और मंत्री चंदा ने रविवार को नत्थूपूर गांव जाकर खिचड़ी में दोनों बहनों को भेंट दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment