.

प्राथमिक शिक्षकों की बैठक में समस्याओं पर हुआ विचार विमर्श ,18 को धरना प्रदर्शन

आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक की बैठक स्थानीय शहीद कुँवर सिंह उद्यान में जिलाध्यक्ष अनीता साइलेंस यादव की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई जिसमें प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा संघ के प्रत्याशी डॉ. संजयन त्रिपाठी के नामांकन की तैयारी पर भी विचार हुआ। बैठक में शिक्षकों के अवशेष वेतन भुगतान को लेकर 18 जनवरी को धरना प्रदर्शन करने का भी फैसला लिया गया। अपने सम्बोधन में जिला अध्यक्ष अनीता साइलेंस यादव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों के चयन वेतनमान स्वीकृत करने की माँग करते हुए कहाकि शिक्षकों को अवशेष वेतन भुगतान को लेकर 18 जनवरी को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। उन्होंने जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी से महिला शिक्षिकाओं, दिव्यांगों एवं सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी न लगाने की भी मांग की है। जिला संयुक्त मंत्री राकेश मणि त्रिपाठी ने संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि व्यक्ति नहीं संगठन सर्वोपरि होता है। संगठन को कमजोर करने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर मनोज कुमार त्रिपाठी, सूबेदार यादव, सुरेन्द्र यादव, नन्दलाल यादव, योगेन्द्र यादव, कैलाश पति, अखिलेश यादव, महेन्द्र यादव, राम प्रकाश सिंह, बृजभान यादव, शैलेन्द्र उपाध्याय, पुनीत कुमार राय, राकेश, जय प्रकाश, रमेश चन्द्र मौर्य, रामवृक्ष यादव, केशव लाल, विनोद यादव, शिव दरश शर्मा अनिल कुमार लाल, रामविनय मौर्य, दयाराम यादव आदि प्राथमिक शिक्षक उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment