.

फूलपुर : चोरो ने मंदिर का ताला तोड़ हजारों का सामान व नकदी उड़ाया

अम्बारी: आजमगढ़। भगवान के घर में चोरी हो गयी। यहां मंदिर का ताला चटका कर चोर नकदी सहित हजारों रूपये मूल्य का सामान उठा ले गये। पुजारी की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गयी है। यह अलग बात है कि पुलिस ने अभी तक मामला पंजीकृत नहीं किया है। इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।
यह घटना मंगलवार को देर रात फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में घटी। हुआ यह कि मंदिर के पुजारी रमाशंकर पाण्डेय रात की आरती के बाद मंदिर के दरवाजे में ताला लगाकर नित्य की भांति अपने घर चले गये। देर रात यहां पहुंचे चोरों ने मंदिर का ताला चटका दिया और चार वजनदार पीतल का कीमती घंटा, एक लाउडर मय मशीन व बैट्री तथा दान पेटिका का ताला तोड़कर उसमें मौजूद हजारों रूपये उठा ले गये। बुधवार को सुबह श्रद्घालु पूजा करने के लिए मंदिर पर पहुंचे तो सामानों को गायब व इधर-उधर बिखरा हुआ देखकर भौचक्क रह गये। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मंदिर के पुजारी को दी। इस बीच सूचना पाकर आस-पास के हजारों लोग मंदिर पर एकत्रित हो गये। सूचना कर मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुजारी ने घटना के बाबत पुलिस को तहरीर दे दी है। यह अलग बात है कि पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment