आजमगढ़ : निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को विधान सभा चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी गई। चुनाव तैयारियों की जानकारी देने के लिए तत्काल जिलाधिकारी सुहास एलवाई और पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर ने डीम कैंप कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने जनपद में चुनाव के मद्देनजर की गई तैयारियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जनपद की 343- अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345 सगड़ी, 346 मुबारकपुर, 347 आजमगढ़, 348 निजामाबाद, 349 फूलपुर पवई, 350 दीदारगंज, 351 लालगंज और 352 मेंहनगर विधानसभा क्षेत्रों में चार मार्च को मतदान होगा। इसके लिए आठ फरवरी को रिटर्निंग आफिसर द्वारा आठ फरवरी को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र लेने पत्र की अंतिम तारीख 15 फरवरी और नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 16 फरवरी को होगी। नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 18 फरवरी, मतदान चार मार्च, मतगणना 11 मार्च और 15 मार्च को निर्वाचन का कार्य पूर्ण होगा। डीम ने बताया हाल ही में संपन्न हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले में नए बढ़े 124241 मतदाताओं को शामिल किया गया है है। जिले में बने नए मतदाताओं की स्थिति पर गौर करें तो अतरौलिया में 14587, गोपालपुर में 12446, सगड़ी में 11374, मुबारकपुर में 9398, आजमगढ़ (सदर) में 13556, निजामाबाद में 10513, फूलपुर पवई में 11390, दीदारगंज में 11904, लालगंज में 16332 और मेंहनगर में 12741 नए मतदाता शामिल हुए। इन्हें मिलाकर अब जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 3428749 हो गई है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1884821 और महिला मतदाताओं की संख्या 1543820 है। वहीं 108 अन्य मतदाता हैं। डीएम ने बताया की मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों केे पूरा कर चुका है। इसके लिए जनपद में कुल 2298 मतदान केंद्र और 3461 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। विधानसभावार मतदान केंद्रों की स्थिति देखें तो अतरौलिया में 260, गोपालपुर में 224, सगड़ी में 212, मुबारकपुर में 199, आजमगढ़ में 218, निजामाबाद में 213, फूलपुर पवई में 223, दीदारगंज में 220, लालगंज में 258 और मेंहनगर में 271 मतदान केंद्र बने हैं। वहीं मतदेय स्थलों की विधानसभावार स्थिति पर गौर करें तो अतरौलिया में 362, गोपालपुर में 358, सगड़ी में 329, मुबारकपुर में 325, आजमगढ़ में 370, निजामाबाद में 305,फूलपुर पवई में 306, दीदारगंज में 335, लालगंज में 386 और मेंहनगर में 365 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा जनपद के दसो विधानसभा क्षेत्रों को 21 जोन और 232 सेक्टरों में विभक्त किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा मतदान के दौरान मतदेय स्थल पर उपलब्ध होने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दे दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए आयोग के निर्देशानुसार टीमों का गठन कर लिया गया है। जिसमें सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखाटीम, मीडिया प्रमाणन और अनुश्रवण समिति, उड़नदस्ता, स्टैटिक निगरानी टीम और व्यय अनुवीक्षण टीम शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए लाइसेंस धारियों के शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है। अब लगभग 2000 लोगों के शस्त्र लाइसेंस जमा हो चुके हैं। गाड़ियों की चेकिंग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। हर बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। लगभग 900 बूथों को संवेदनशीलता की दृष्टि से चिन्हित किया गया है। साथ ही 2014 चुनाव में जिन बूथों पर कम और जिन बूथों पर ज्यादा पोलिंग हुई थी उनकी मानीटरिंग की जा रही है। जिला कारागार पर भी हमारी पैनी नजर है। कारागार से अब तक 15 कैदियों की शिफ्टिंग की जा चुकी है। आगे भी हमारी जेल पर नजर बनी रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के निर्वाचन में व्यय की 28 लाख रुपये सीमा निर्धारित की है। उम्मीदवार द्वारा अपने निर्वाचन व्यय के लिए अलग से खाता खोला जाएगा।साथ ही 20 हजार रुपये से अधिक व्यय होने वाली धनराशि का भुगतान चेक के माध्यम से करना होगा। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए फ्लाइंग टीम और सर्विलांस टीम गठित हो गई है। जनपद में एक कंपनी एसएसबी आ चुकी है और पैरा मिलिट्री फोर्स आ रही है। जिले के खुफिया तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही डायल 100 को भी गाड़ियों की चेकिंग करने का निर्देश दे दिया गया है। कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment