आजमगढ़ : चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद जनपद में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई। आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की कवायद में जुटा जिला प्रशासन अधिसूचना जारी होते ही मुस्तैद नजर आया। जिला मुख्यालय पर भयमुक्त वातावरण तैयार करने के लिए जिले में बुलाए गए अर्द्ध सैनिक बल की टुकड़ियों ने बुधवार को पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में रूट मार्च किया। नगर के शारदा चौराहे से एसडीएम सदर अभय मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर शिवनाथ गुप्त के नेतृत्व में निकले बावर्दी जवानों ने पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी व सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट योगेश की अगुवाई में पुलिस रूट मार्च नगर के रैदोपुर, एलवल, दलालघाट, कोट, गुलामी का पूरा, मुकेरीगंज, पहाड़पुर, ब्रम्हस्थान, करतालपुर पहुंचकर संपन्न हो गया। इस संबंध में शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी ने बताया कि जनमानस में आतंक व भय का माहौल खत्म करने के लिए रूट मार्च निकाला गया। जनपद को अभी और अर्द्धसैनिक बल की कंपनी उपलब्ध होने वाली है। आगे भी नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रूट व फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment