आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर के निर्देश पर चलाये गये वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के अर्न्तगत मु.अ.सं. 243/16 धारा 302/34 भादवि का वांछित अभियुक्त पवन राय पुत्र स्व. संकठा राय, निवासी-आखापुर, थाना-कंधरापुर को प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद को मुखविर की सूचना पर जोलहापुर सिलनी नदी पुल से मंगलवार की देर रात को एक अद्द तमंचा 315 बोर व एक अद्द कारतुस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया अभियुक्त पवन राय ने पुछताछ पर बताया कि 28 दिसम्बर को मैं राजेश कुमार के साथ अपनी मोटर साइकिल से तहबरपुर गया था, अपने मित्र के साथ राजेश कुमार ने कहा कि आज तुमको अपनी प्रेमिका संगीता से मिलवाता हूॅ। हम लोग प्राइमरी पाठशाला रवनपुर पहुचे, राजेश कुमार ने फोन करके संगीता को बुलाया वह लगभग 10:30 बजे रात मे प्राइमरी पाठशाला रवनपुर पर आ गयी परन्तु मुझे देखकर वह भड़क गयी और चिल्लाने की धमकी देते हुए घर के तरफ जाने लगी। भयवश हम दोनो को संदेह हुआ कि कहीं गाव वालो को जाकर यह बात बता न दें। इस पर राजेश ने संगीता को पकड़ कर मुंह दबाया । पवन ने संगीता को तमंचा सटा कर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment