आजमगढ़। चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होती ही जनपद में पुलिस ने बुधवार को जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में राजनैतिक दलों का बैनर, पोस्टर, होडिंग्स को हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया । फूलपुर में माहुल मोड, ब्लाक, परिसर, पेटेल पम्प, पशु अस्पताल, स्टेट बैक के सामने, रोडवेज, शंकर तिराहा जगदीशपुर पुल के निकट लगे होडिंग को हटाया गया। उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि पुन: बैनर और होरडिंग लगाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार, तहसीलदार हेमंत कुमार, सीओ एस के सिंह, कोतवाल अजीत कुमार थे। सगड़ी में चुनाव का बिगुल बजते ही आचार संहिता का पालन हेतु प्रशासन ने कमर कस कर सड़क पर उतरा । वहीँ क्षेत्र के समस्त अधिकारी व कर्मचारी दोपहर बाद सड़को पर उतर गए और नगर व ग्रामीण अंचलों से दोपहर बाद से ही देर शाम तक लगकर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग हटाए जाने लगी। यह देख लोगों में कौतूहल रहा कि आखिर एका. एक सारे अधिकारीे सड़क पर कर्मचारियों के साथ उतर कर यह क्या कर रहे हैं। कर्मचारियो से पूछने के बाद में लोगों को समझ में आया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए मकानों, खम्भो सहित अन्य स्थानों पर लगे बैनर.पोस्टर होर्डिंग आदि हटाई जा रही है। पुलिस और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का पालन करने में लगे रहे। इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन, सीओ सगड़ी सोहराब आलम, कोतवाल संजय वर्मा सहित दर्जनों कर्मचारी और पुलिस के जवान मौजूद रहे। बोंगरिया में भी तरवां थानाध्यक्ष किशोर कुमार चौबे व बोंगरिया चौकी प्रभारी महेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में बोंगरिया, रासेपुर, कंचनपुर, महगुगंज, उचहुवां, खरिहानी आदि बाजारों में राजनीतिक होडिंगो को पुलिस प्रशासन द्वारा हटाई गई। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी पूरन सिंह ने भी अपनी सफाई कर्मिर्यों की टीम को लेकर होडींग उतरवाने में सहयोग किया। शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेद्वी के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में पोस्टर,होडिंग हटाया गया जहाँ कचहरी क्षेत्र में लगे अधिवक्ताओं के होर्डिंग हटाने को ले कर अधिवक्ताओं से बहस भी हुयी ।
Blogger Comment
Facebook Comment