आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद आयोग के चेयरमैन पद पर नियुक्ति के पश्चात प्रथम जनपद आगमन पर पूर्व राज्यसभा सांसद नन्दकिशोर यादव का स0पा0 कार्यकर्ताओं ने जनपद की सीमा पर गाजे-बाजे से भव्य स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। लखनऊ से आजमगढ़ के रास्ते में भी बाराबंकी ,फैजाबाद , अकबरपुर , बसखारी , मंदुरी में स0पा0 कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव-नन्दकिशोर यादव जिन्दाबाद ,मुलायम सिंह यादव-नन्दकिशोर , समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए स्वागत किया। जिला मुख्यालय पर स्थित राहुल पेक्षागृह सिधारी पर नव नियुक्त चेयरमैन श्री यादव के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव एवं संचालन महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया। समारोह में प्रदेश के वनमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव , विधायक आलमबदी , बेचई सरोज , उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान के अध्यक्ष रामकृष्ण यादव , विजय यादव , डा0हरिराम सिंह यादव , डा0प्रेमप्रकाश यादव , गुलाबचंद चैहान , केशव यादव , अजय यादव , अरविन्द यादव आदि ने माला पहना कर स्वागत किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए नव नियुक्त चेयरमैन नन्दकिशोर यादव ने सबसे पहले मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव , दल के संरक्षक मुलायम सिंह यादव एवं खाद्य मंत्री कमाल अख्तर के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने प्रदेश में तरक्की और जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा नये युग का सूत्रपात किया है, और यही वजह है कि विरोधी भी अखिलेश यादव के सामने बौने हो गये हैं। श्री यादव ने कहा कि डा0लोहिया के समाजवादी सिद्धान्तों और पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के सपने को पांच साल की समाजवादी सरकार ने धरातल पर उतार कर उत्तर प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी है और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्याें के बल पर जनता फिर 2017 में प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने का मन बना चुकी है। चेयरमैन श्री यादव नेे स्वागत में उमड़े कार्यकर्ताओं , नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप आयोग समाज के आखिरी आदमी तक खाद्य सामग्री सुगमता से पहुंचे और इस काम में लगी एजेन्सियां प्रभावी और सुचारू रूप से काम करें , इसे सुनिश्चित करने का भरपूर प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि इस संवैधानिक पद की गरिमा और कर्तव्यों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो विश्वास जताया है , उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। वनमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने नवनियुक्त चेयरमैन का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने नन्दकिशोर यादव को उ0प्र0 खाद्य रसद आयोग का चेयरमैन बना कर जनपद का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद स्व0 ईशदत्त यादव जी समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे। उनके सुपुत्र नन्दकिशोर यादव जी प्रखर सांसद रहे हैं और पार्टी को उंचाई पर ले जाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं , उनकी नियुक्ति से गरीबों तक सरकार की खाद्य सामग्री सुगमता से पहुंचेगी और समाजवादी सरकार की खाद्य योजनाओं का सही क्रियान्वयन होगा। स0पा0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव को सम्मान देकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए जो काम किये हैं उसकी जन-जन में चर्चा है। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत मीरा यादव , जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी एस0के0सत्येन , हरिश्चन्द्र यादव , हसंराज , वसीम अहमद , रामहरि चौहान , गुड्डी देवी , सुनीता उपाध्याय , रूदल सोनकर , जयराम पटेल , रामाश्रय राय , संतलाल विश्वकर्मा , सुरेन्द्र चैहान , दुर्ग विजय राम , सुबाष सिंह समेदा , चन्द्रशेखर यादव , बंगाली यादव आदि ने स्वागत किया।
Blogger Comment
Facebook Comment